किसी ने कहा आपने ना तो समझा ना सोचा बस यकीन कर लिया

अक्सर लोग दूसरों के कहने में आकर अपने जीवन में परेशानी शक उत्पन्न कर लेते हैं

विश्वास से विश्वास उठा लेते हैं और झूठ को सच-सच को झूठ मानने लगते हैं

इससे बचे जब तक देख ना लें सुन ना ले और समझ ना ले विश्वास ना करें

कान के कच्चे बनेंगे तो आपका खुद का नुकसान है कोई आप पर भरोसा नहीं करेगा

भड़काने वाले लोगों की मानसिकता समझे दिमाग को खुला और अलर्ट रखें और कान के कच्चे बनने से बचे हैं