अगर बार बार मुंह में छाले हो जाए तो खाना खाने मे बहुत परेशानी होती है यह किसी के भी हो सकते हैं.
इसका एक कारण पेट की खराबी होना भी हो सकता है.
किसी का जूठा खाने से भी छाले हो जाते हैं.गर्मी के कारण से भी हो सकते हैं.
आप इन में से कोई भी एक चीज अपना कर देखें.
1-- बेर के दो तीन पत्ते सुबह-शाम चबाने से भी यह ठीक हो जाते हैं.
चार-पांच मिनट बाद इसे चबा कर फेंक दें.
2-- फिटकरी के पानी से सुबह-शाम कुल्ला करें इससे छाले दो-तीन दिन में सही हो जाते हैं.
3-- रुई का एक फोहा लें उसमें ग्लिसरीन लगाकर कुछ पल के लिए छालों पर लगा लें.
फिर लार टपका दें इससे भी छाले सही हो जाते हैं.
4-- रात में सोने से पहले मक्खन या घी छालों पर लगा ले यह नुस्खा भी छालों को सही करता है .
5-- थोड़ा सा शहद लेकर छालों पर लगाएं शहद छालों में बहुत आराम पहुंचाता है.
इसे दिन में दो बार लगाएं इससे भी छाले सही हो जाते हैं.