आप कहीं भी रहे लेकिन अपने परिवार से जुड़े रहे क्योंकि परिवार से बड़ा कोई नहीं होता है

जब भी कोई मुसीबत आती है या आपको कोई जरूरत होती है तो परिवार ही होता है जो...

आपके साथ खड़ा होता है आपको सपोर्ट करता है

जो प्यार आपको परिवार से मिलता है वह कोई नहीं दे सकता है

किसी भी झगड़े को तूल देकर अपने आप को परिवार से अलग ना करें

किसी के कहने में आकर परिवार के विरुद्ध ना जाए अपने दिमाग का प्रयोग करें

सत्य और असत्य का ज्ञान रखें आंख और कान दोनों खुले रखें

छोटे-मोटे झगड़े हर घर में होते हैं उन्हें बड़ा होने से पहले सुलझा लें

मिलकर रहे अलग होने की ना सोचे जहां सब मिलकर रहते हैं वहां उन्हें कोई तोड़ नहीं सकता है

बच्चों को बचपन से परिवार का महत्व समझाएं वह जैसा देखेंगे वैसा करेंगे

अगर आप किसी जॉब पर दूर है तो परिवार से कनेक्ट रहे तीज-त्योहार पर घर जरूर आयें त्यौहार मिलकर मनाएं

परिवार में बड़ों का सम्मान करें छोटों से प्यार करें अगर आप ऐसा करेंगे तो यही आपको वापस मिलेगा