होठों पर कालापन कई कारण से हो जाता है धूप धूम्रपान पोषक तत्वों की कमी आदि से

अगर इनकी देखभाल आप सही से करें तो होठों का कालापन दूर हो सकता है

तो चलिए जान लेते हैं कि हम होठों का कालापन घरेलू चीजों से कैसे दूर करें

1-- शहद में नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर होठों पर लगा ले फिर आधा घंटे बाद धो लें

3-- थोड़ा सा बादाम तेल लेकर होठों पर मालिश करें

इससे होठों का कालापन समाप्त होगा इसे यूं ही लगा रहने दें

4-- नारियल तेल भी होठों के कालेपन को दूर करने में सहायक है

इसे होठों पर लगाकर मालिश करें फिर यूं ही छोड़ दें इससे भी होठों का कालापन दूर होगा

5-- थोड़ी सी मलाई लेकर होठों पर मालिश करें इसे आप दिन में दो-तीन बार भी लगा सकते हैं

बताई हुई सारी ही चीज प्राकृतिक है कुछ भी लगाकर अपने होठों का कालापन आप दूर कर सकते हैं

( यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है)