सुख समृद्धि के लिए और अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए होली पर कुछ चमत्कारी रामबाण उपाय हैं जिन्हें आप आजमा कर देखें

1-- अगर आप किसी काम को करने में बार-बार असफल हो रहे हैं तो होलिका दहन के स्थान पर नारियल चढ़ाएं

2-- घर की सुख शांति के लिए 5 लौंग 5 बताशा एक पान का पत्ता पूरा घर परिक्रमा करके होली की अग्नि में चढ़ायें

3-- अपनी दुकान को चलाने के लिए दुकान की नजर उतार कर होलिका दहन में डाल दें

5-- धन संपत्ति घर के सुख के लिए पीली सरसों के दाने काली तिल अपने परिवार के ऊपर से उतार कर अग्नि में चढ़ा दें

6-- घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए लौंग कपूर को होली की अग्नि में अर्पित करें

7-- भगवान शिव को इस दिन काले तिल बताशे या चीनी मिलाकर जल चढ़ाएं घर की सुख शांति धन के लिए प्रार्थना करें

8-- इस दिन भगवान विष्णु का नाम लेकर तुलसी के आगे शुद्ध घी का दिया जलाएं इससे मां लक्ष्मी की कृपा होती है

9-- धन की समस्या दूर करने के लिए होली की ठंडी राख लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखें

10-- इस दिन घर के मुख्य द्वार पर दिया जलायें इससे नकारात्मकता दूर होगी और परेशानियां भी दूर होगी

Disclaimer.. यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित है