वैसे तो खांसी किसी मौसम में भी हो सकती है पर सर्दी के मौसम आते ही खांसी की शिकायत होने लगती है

यह घरेलू उपाय नानी दादी दोनों ही खांसी होने पर करती थी

तो चलिए समझते है और जान लेते हैं कि क्या घरेलू उपाय अपनाने से खांसी सही की जा सकती है...

1-- अदरक तुलसी पत्ती और काली मिर्च डालकर चाय बनाकर पिए

दूसरे दिन ऐसे ही फिर से बनाएं दो-तीन दिन लगातार लेने से खांसी में आराम आप खुद महसूस करेंगे

4-- रात में सोने से पहले आधा इंच अदरक के टुकड़े को चिप्स की तरह काटकर आंच पर भून कर चबाकर खाएं

एक चम्मच शहद एक चुटकी सेंधा नमक मिलाकर लेने से भी खांसी दूर होती है

Disclaimer--यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित है कृपया डॉक्टर से सलाह अवश्य लें