हिंदू धर्म में हनुमान जी का जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाते हैं

हनुमान जी अपने भक्तों के सारे कष्ट दूर करके उनकी सर्व मनोकामना पूर्ण करते हैं

इस बार यानी की 2025 में चैत्र की पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल 2025 को प्रातः काल 3 बज कर 20 मिनट पर शुरू होगी

और इसकी समाप्ति 13 अप्रैल को सुबह 5:52 पर होगी तो इस बार हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को ही मनाया जाएगा

इस दिन हनुमान जी की पूजा इस प्रकार से करें सुबह स्नान करके लाल वस्त्र धारण करें

मंदिर में जाकर चमेली के तेल में लाल सिंदूर मिलाकर उन्हें चोला चढ़ायें लाल गुलाब की माला फल फूल चढ़ाएं घी या चमेली का तेल के दिया जलाये

बूंदी के लड्डू बूंदी या गुड़ चना का भोग लगायें अगर संभव हो तो मंदिर में प्रसाद बटबाएं

इस दिन हनुमान चालीसा का बजरंग बाण का सुंदरकांड रामायण का पाठ करें या करवा सकते है

हनुमान जी के किसी मंत्र का जाप 108 बार करें पूरी पूजा करके आरती करें

अपने भूल चूक गलतियों की माफी मांगे और अपने मनोकामना की कहें पूजा पूर्ण करने के बाद सबको प्रसाद बाँटे और खुद ग्रहण करें

Disclaimer... यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है