जीवन मे मुश्किल बढ़ जाए और कोई काम नहीं बन पा रहा हो तो..

हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प लेकर आप हनुमान जी को प्रसन्न करें

पूरी श्रद्धा से संकल्प पूरा करें विश्वास कीजिए हनुमान दादा आपका काम अवश्य पूरा करेंगे

आप उन्हें प्रसन्न करने के लिए 7 11 21 51 या 100 पाठ का संकल्प ले सकते हैं

जितना पाठ कर सकें उतना ही संकल्प लें

शुक्ल पक्ष के मंगलवार या शनिवार से अपनी हनुमान चालीसा के संकल्प की शुरुआत करें

सुबह उठकर स्नान करें नित्यकर्म पूरा करके साफ कपड़े धारण करके घर के मंदिर में बैठे हैं

हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखें भोग लगाएं

आसन बिछाए एक लोटा जल भरकर रखें कुछ फूल और चावल ले

फूल चावल हाथ में लेकर आपको जितने पाठ करने हैं जितने दिन तक करने है संकल्प लें

आप जिस दिन पूजा शुरू कर रहे हैं उस दिन का तिथि वार का नाम ले अपनी इच्छा कहें

फिर चावल और फूल हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के आगे चढ़ा दें जल छिड़के

फिर गणेश जी और श्री राम जी का स्मरण करें अपनी पूजा यानी कि पाठ बैठकर पूर्ण करें

पूजा पूर्ण करके आरती करें अपना लगाया भोग घर में बांटे और खुद ग्रहण करें