हनुमान चालीसा हनुमान जी के 40 चौपाइयों का बेहद शक्तिशाली पाठ है।
हनुमान चालीसा का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है
इनके भक्तों में बच्चे,
बड़े-बूढ़े सब शामिल
हैं।
इनके जो भी भक्त हैं वो इन पे असीम श्रद्धा रखते हैं।
भय-व्याधा,भूत -प्रेत के डर से हनुमान चालीसा का पाठ रक्षा करता है।
नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करने से समस्याएं खुद-ब-खुद हल होने
लगती हैं।
हनुमान चालीसा का पाठ आर्थिक समस्या दूर करता हैं।
हनुमान चालीसा के पाठ से मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
हनुमान चालीसा के नित्य पाठ करने से मन बुद्धि शुद्ध प्रकृति की होती हैं।
हनुमान चालीसा का पाठ मंदिर में बैठ कर करने से भक्त की क़र्ज़ की समस्या हो तो दूर होती है।
हर मंगलवार और शनिवार हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी का भोग लगाएं ,इससे सुख-समृद्धि घर आती है।
हनुमान जी खुद उस वक़्त और उसके घर की रक्षा करते हैं जो श्रद्धापूर्वक इनका पाठ और इनका स्मरण करते हैं।