गुलाब जल का प्रयोग पूजा पाठ से लेकर अन्य कामों में और रूप निखारने के काम में भी लाया जाता है
आज भी गुलाब जल का उतना ही प्रयोग किया जाता है जितना कि पुराने समय में किया जाता था
गुलाब के फूलों के अर्क से बना गुलाब जल बहुत काम आता है
गुलाब जल चेहरे के लिए बहुत लाभकारी है
गुलाब जल के प्रयोग से चेहरे की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है
इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा निखर जाता है चमक आती है
स्किन सॉफ्ट होती है सूर्य की किरणों से रक्षा करता है
यह स्किन के पीएच लेबल को बैलेंस करता है पिंपल जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है
1-- रुई के पोहे में गुलाब जल भिगोकर पूरे चेहरे पर लगाने से चेहरा ग्लो करने लगता है
2-- आंखों के नीचे गुलाब जल लगाने से आंखों के नीचे के काले घेरे सही होते हैं
3-- कील मुंहासे होने पर मुल्तानी मिट्टी और कपूर के साथ गुलाब जल रोज एक बार लगाये इससे छुटकारा मिलता है
4-- गुलाब जल चेहरे पर लगाने से चेहरे को नमी प्रदान करता है
5-- गुलाब जल चेहरे पर मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है
6-- गुलाब जल को चेहरे पर रोज लगाने से यह झुर्रियों से भी बचाव करता है