दही हर घर में खाया जाता है विटामिन सी से भरपूर दही प्रतिदिन खाने से एक नहीं कई फायदे हैं

प्रतिदिन दही खाने के इतने फायदे कि आप सोच भी नहीं सकते हैं

1-- दही प्रतिदिन खाने से कब्ज की शिकायत दूर होती पेट सही रहता है खाना अच्छे से पचता है

2-- दही के नियमित सेवन से प्रोटीन और कैल्सियम जैसे पोषक तत्व प्राप्त होते हैं इससे हड्डियां मजबूत होती हैं

4-- दही रोज खाने से वजन कम करने में सहायता मिलती है मोटापा कंट्रोल होता है

5-- दही में कई पोषक तत्व होने के कारण इंफेक्शन से बचाव होता है संक्रमण दूर होता है

7-- पेट की जलन पेट की गर्मी जैसी परेशानी को भी दही खाकर दूर किया जा सकता है पेट को ठंडक पहुंचाता है दही

दही के ढेर सारे फायदे होने के कारण हर व्यक्ति को रोज दही खाना चाहिए

Disclaimer.... यह ले सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित है