सर्दी आते ही सबसे ज्यादा एड़ियां फटने की शिकायत शुरू हो जाती है
बहुत से लोगों की एड़िया तो इतनी ज्यादा फटती है कि उनमें से खून भी निकलने लगता है
इसके कारण चलने में तकलीफ होती है दर्द जलन का सामना करना पड़ता है
इसे हम घरेलू नुसखों को आजमा कर इनका उपचार घर में ही कर सकते हैं
तो चलिए समझते हैं और जान लेते हैं कि हमें क्या करना है इसे सही करने के लिए....
1-- रात में सोने से पहले पैर धोकर नारियल तेल में कपूर मिलाकर एडियों में लगाये फिर मोजे पहन लें
यह बहुत ही सटीक और सरल आसान घरेलू उपाय है जो फायदेमंद है
2-- फटी एड़ियों में जैतून का तेल लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें इससे भी फटी एड़ियां सही होने लगती है
3-- एक चम्मच ग्लिसरीन में 4 चम्मच गुलाब जल मिलाकर मिक्स कर ले
फिर फटी एड़ियों पर लगाये यह भी बहुत कारगर घरेलू नुस्खा है
4-- मोमबत्ती को पिघला कर सरसों के तेल में मिक्स कर ले फिर इसे फटी एड़ियों पर लगाये
इस नियमित लगाने से जल्दी फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा
5-- फटी एड़ियों में जलन दूर करने के लिए आप इसमें दूध की मलाई या फीका मक्खन भी लगा सकते हैं
इससे फटी एड़ियां भी सही होगी और कटे-फटे में जलन में आराम मिलेगा