दो मुंहे बाल होने पर देखने में बुरे लगते हैं उलझने लगते हैं बाल ठीक से बांधे भी नहीं जाते हैं
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो करें
आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा यह तरीके पुराने जमाने के है जो दादी नानी के आजमाए हुए हैं
1-- आप नारियल तेल को महत्व दे रोज नारियल तेल बालों में लगाकर मालिश करें
2-- हर्बल शैम्पू का प्रयोग करें इससे दो मुंहे बालों की समस्या खत्म होती है
3-- पपीते का गुदा ले दो चम्मच दही मिलाकर मिक्स करके बालों में अच्छे से लगाए फिर सिर धो लें हफ्ते में तीन बार करें
4-- एलोवेरा जेल को बालों में लगाएं आधा घंटे बाद किसी अच्छे से हर्बल शैंपू से बालों को धो लें
5-- बालों को रोज-रोज धोने से बचें रगड़े नहीं हफ्ते में सिर्फ दो या तीन बार ही बालों को धोए
6-- लगभग दो या तीन महीने के बाद दो मुहें बालों की ट्रीमिंग करवाते रहना चाहिए
7-- इससे भी बाल सही हो जाते हैं और देखने में अच्छे लगते हैं