पूजा करते समय घर के मंदिर में रोज ही दिया जलाया जाता है
कहते हैं कि घर में पूजा करते समय दिया जरूर जलाना चाहिए
दिया घी का हो या तेल का दोनों ही तरह का जलाया जा सकता है
सभी का अपना-अपना महत्व होता है दोनों ही तरह के दिए अच्छे माने जाते हैं
लेकिन हर किसी को पता नहीं होता है कि घी या तेल का दिया किधर लगाना चाहिए
यानी कि आप घी और तेल का दिया किस तरफ जलाकर रखें दायें या बाएं ओर
तो चलिए इसे आप जान लीजिए ताकि आप भी जब दिया जलाएं तो उसी प्रकार से रखें...
अपने घर के मंदिर में जब भी दिया जलाएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें
अगर आप घी का दिया जलाते हैं तो इसे भगवान जी के दाएं तरफ रखना चाहिए
लेकिन अगर आप तेल का दिया जलाते हैं तो इसे भगवान जी के बाएं ओर रखना चाहिए
इस तरह से दिया जलाना बेहद शुभ और फलदाई माना जाता है
Disclaimer-- यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है कृपया पंडित जी से सलाह लें
CHECK OUT
OUR OTHER
ARTICLES ON
www.hindimulti.com