पायरिया होने से मुंह में बदबू आने लगती है और मसूड़े में खून भी आने लगता है
ऐसा बैक्टीरिया के कारण भी हो सकता है और दांतों की सफाई नियमित न करने से भी हो सकता है
अगर आपके दांतों का भी यही हाल है तो अपने दांतों की घरेलू उपाय आजमा कर केयर करें
चलिए जान लेते हैं कि क्या करें कि पायरिया की शिकायत दूर हो जाए....
1-- हल्दी ले उसे दांतों पर मंजन की तरह सुबह शाम मलें ऐसा नियमित करने से पायरिया की शिकायत दूर होती है
2-- सरसों के तेल में एक चुटकी सेंधा नमक हल्दी मिलाकर दांतों में प्रतिदिन मलने से पायरिया की शिकायत दूर होती है
3-- नीम के पत्तों का पाउडर बना ले उसे सुबह-शाम दांतों पर मलने से यह शिकायत दूर होती है
4-- फिटकरी को महीन पीस लें फिर सुबह शाम एक चुटकी लेकर मंजन की तरह रोज करने से पायरिया की समस्या दूर होती है
5-- लॉन्ग का पाउडर बना ले इसे सुबह शाम मंजन की तरह करने से पायरिया की शिकायत दूर होती है सूजन कम होती है
5-- लॉन्ग का पाउडर बना ले इसे सुबह शाम मंजन की तरह करने से पायरिया की शिकायत दूर होती है सूजन कम होती है
इनमें से कोई भी उपाय आजमाने के बाद हल्के गुनगुने पानी से कुल्ला कर ले और कुछ देर तक कुछ ना खाएं
Disclaimer- यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है कृपया डॉक्टर से सलाह भी ले सकते
CHECK OUT
OOUR OTHER
ARTICLES ON
www.hindimulti.com