सफेद दांत चेहरे को सुंदरता प्रदान करते हैं तो पीले दांत शर्मिंदगी देते हैं

पर कभी-कभी दांत साफ करने के बाद भी दांत पीले हो जाते हैं

1-- पीले दांतो को साफ करने के लिए सेंधे नमक में सरसों का तेल मिला कर दांत साफ करें

2-- नीम का दातुन भी आपके दांतों को साफ करके सफेद कर सकता है तो नीम की दातुन का इस्तेमाल करें

इसे ब्रश में रखकर दांतों को ब्रश से साफ करने से भी पीलापन दूर होता है

4-- एप्पल विनेगर को पानी में मिलाकर कुल्ला करने से भी दांतों का पीलापन दूर होता है

5-- संतरे या नींबू के छिलके को दांतों पर रगड़ने से भी पीलापन दूर होता है

Disclaimer-- यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित कृपया डॉक्टर से सलाह अवश्य लें