चेहरा साफ करने के लिए साबुन लगाकर चेहरा साफ किया जाता है और भी चीजें है जिससे हम अपना चेहरा साफ कर सकते हैं बिना चेहरे को नुकसान पहुंचाएं

साबुन चेहरे को नुकसान करता है तो कभी-कभी साबुन सूट नहीं करता है

धूल मिट्टी गंदगी अक्सर बाहर जाने पर चेहरे पर जमा हो जाती है

गुलाब जल से भी चेहरा साफ कर सकते हैं इससे स्किन को नुकसान भी नहीं होगा और चेहरे की नमी भी बनी रहती है

आप सिर्फ ताजा पानी से दो-तीन बार अच्छे से मलकर साफ करें चेहरा साफ हो जाता है

हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोयें इससे भी चेहरा साफ हो जाता है

चेहरे को साफ करने के लिए मुल्तानी मिट्टी पाउडर का पेस्ट बनाकर भी चेहरे पर लगाकर साफ किया जा सकता है

इससे चेहरा निखार भी जाता है और चेहरे की धूल मिट्टी गंदगी हट जाती है

किसी भी प्राकृतिक फेस वॉश नीम एलोवेरा आदि का प्रयोग करें इससे भी चेहरा आसानी से और अच्छे से साफ होता है

बिना चेहरे को नुकसान पहुंचाये क्योंकि यह प्राकृतिक गुणो से भरपूर होती हैं

चेहरे को कभी भी कस कस कर नहीं रगड़ना चाहिए इससे स्किन को नुकसान पहुंचता है स्किन ढीली होने लगती है

चेहरे को आराम से हलके हाथों से रगड़कर कर धोना चाहिए