कुछ चीज ऐसी है जो हमें भोलेनाथ की पूजा करते समय नहीं चढ़ानी चाहिए

सभी को यह पता नहीं होती है अज्ञानतावश वह भोलेनाथ की पूजा में ये चीजें चढ़ा देते हैं

भोलेनाथ की पूजा में क्या नहीं चढ़ता है चलिए जान लेते हैं

1--जब भोलेनाथ की पूजा करें तो रोली और कुमकुम ना चढ़ाएं बल्कि चंदन का प्रयोग करें

2--केतकी का फूल और लाल फूल भी नहीं चढ़ाने चाहिए

3--तुलसी भी भोलेनाथ पर नहीं चढ़ाई जाती है इसे चढ़ाने से भी बचे

4--कहा जाता है कि भोलेनाथ पर हल्दी भी नहीं चढ़ानी  चाहिए

5--भोलेनाथ की पूजा में शंख भी नहीं बजाया जाता है ना ही इसमें जल भरकर चढ़ाते हैं इसका भी ध्यान रखें

6--भोलेनाथ की पूजा में कभी भी खंडित चावल यानी कि टूटे चावल नहीं चढ़ाने चाहिए

अखंडित यानी कि हमेशा साबुत चावल ही चढ़ायें

7--भोलेनाथ की पूजा में नारियल का पानी भी नहीं चढ़ाना चाहिए

(Disclaimer..ये लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है)