लड़का हो या लड़की मां-बाप को चाहिए की शिक्षा के साथ-साथ दोनों को ही संस्कार भी दें

उन्हें धैर्य संयम जरूर सिखाये और समझाएं

आजकल के बच्चों में इस बात की बहुत कमी है क्योंकि हम इस और ध्यान ही नहीं देते हैं

बस यह चाहते हैं कि हमारे बच्चे पढ़ जाए मत भूलिए की पढ़ाई के साथ-साथ और भी बातें जरूरी हैं

शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार गुण ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है ताकि बच्चे सब कुछ समझ सके

यह सब हमें ही उनके अंदर डालनी होगी और हमें उनको  ज्ञान कराना होगा

बड़ों का सम्मान करना सिखाए अगर बच्चे बड़ों का सम्मान करेंगे तो कल को उनके बच्चे भी उन्हें देखकर ये सीखेंगे

लड़का हो या लड़की दोनों की ही गलती होने पर समझाएं पक्षपात न करें

जिद पूरी कीजिए पर कभी-कभी मना भी कीजिए ताकि उनकी आदते बिगड़े नहीं

हर मां-बाप अपने बच्चों को प्यार करते हैं प्यार भी कीजिए गलती पर डाटिये और प्यार से समझाएं भी

परिवार का महत्व समझाएं घर के बुजुर्गों के पास खुद बैठिए उन्हें भी बैठना सिखाए

बड़े हमेशा ज्ञान ही देते हैं उन्हें बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना सिखाए

आप बच्चों को जैसा सिखाएंगे वह वैसा ही सीखेंगे सब आप पर निर्भर है

बच्चे नन्हे पौधे की तरह होते हैं जैसे आप सिचेंगे वैसे वह बढ़ेंगे