इसका आयुर्वेद में भी बहुत महत्व है और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है

इसमें विटामिन सी और फाइबर के साथ-साथ A.. b1 B6 भरपूर मात्रा में पाया जाता है

तो चलिए समझते हैं और जान लेते हैं इसके अनेक फायदे...

1-- इसकी पत्तियों का सेवन करने से शुगर का लेवल कंट्रोल होने लगता है

2-- बेलपत्र का सेवन करने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल होता है

4-- बेलपत्र में पाया जाने वाला फाइबर पेट से जुड़ी समस्या दूर करता है

5-- दिल को भी मजबूत करता है हार्ट अटैक से बचाव करता है

6-- इसकी तासीर ठंडी होने के कारण इसके सेवन से गर्मी में राहत मिलती है

इसका आप काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं और चबाकर भी खा सकते हैं

( यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है कृपया डॉक्टर से भी सलाह जरूर लें )