शहद खाने के ढेरों फायदे हैं तो इसे चेहरे पर लगाने के भी ढेर सारे फायदे हैं
आजकल स्किन से संबंधित समस्या और समस्याओं की तरह ही बढ़ने लगी हैं
खासकर जब गर्मियों में बाहर निकलते हैं तो सनबर्न के कारण चेहरा झुलस जाता है
चेहरा काला बेजान सा हो जाता है धूप के कारण कई समस्या होने लग जाती हैं जैसे सनबर्न टैनिंग आदि
तो इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप शहद को आजमा कर देखें खुद ही फर्क महसूस करेंगे
तो चलिए आज जान लेते हैं हम कि गर्मी से बचने के लिए शहद के 5 फायदे क्या-क्या हैं...
1-- धूप के कारण पड़ने वाली झुर्री से शहद बचाव करता है इसे आप चम्मच में लेकर चेहरे पर लगायें और 15 मिनट बाद धो लें
2-- सनबर्न की समस्या दूर करने के लिए शहद को सुबह-शाम फेस पर लगाकर मसाज करें फिर कुछ देर बाद ताजा पानी से धो लें
3-- चेहरे की जलन दूर करने में भी शहद कारगर है 20 मिनट तक इस लगायें फिर चेहरा ताजा पानी से धो लें
4-- चेहरे की गंदगी धूल मिट्टी मुहासे दूर करने के लिए प्रतिदिन चेहरे पर शहद लगायें और सूखने के बाद ताजा पानी से धो लें
5-- अगर स्किन ड्राई है तो शहद लगाने से फायदा होगा इसे लगायें और 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें
Disclaimer-- यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है कृपया अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें