अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सभ्य और अच्छा इंसान बने

आपकी आपके परिवार की और उसकी इज्जत हो तो आपको खुद ध्यान रखना होगा

किसी स्कूल कॉलेज में संभालने सुधारने की पढ़ाई नहीं कराई जाती है

बच्चों को जैसा घर में आप माहौल देंगे वह जैसा देखेंगे करेंगे और बनेंगे ये आप पर निर्भर है.

आप चाहते क्या हैं अब आप निर्णय करें कि आपको अपने बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना है या बुरा.

इसके निर्माता आप खुद हैं कोई और नहीं.

तो चलिए ध्यान देते हैं बच्चों की 5 बातों पर ताकि आपके बच्चे अच्छे इंसान बन सके....

1-- बच्चों की गलतियों को नजर अंदाज ना करें उन्हें पहली गलती पर ही समझाइए

2-- अगर स्कूल घर या कहीं से भी वह कोई भी चीज ले आते हैं या चुरा लेते हैं तो ध्यान दें उन्हें समझाइए और उस गलती की गलती मनवा कर समझा कर वापस करवाएं

3-- बड़ों से बोलने का सम्मान करने का तरीका समझाएं बदतमीजियों पर डांटे जरूरत पड़े तो दो चांटे भी लगायें

4-- हर समय मोबाइल देकर बच्चों को ना बिगाड़े इसका फायदा नुकसान बैठकर प्यार से समझाएं

5-- समय से सोने उठने की कहे उनकी गतिविधियों पर ध्यान रखें