खाटू श्याम बाबा जी की अर्जी कैसे लगाएं ताकि हमारी समस्या बाबा श्याम सुन लें.
कहा जाता है कि बाबा खाटू श्याम जी को अर्जी लगाने से वो अपने भक्तों की जल्दी सुनते हैं.
बाबा खाटू श्याम जी को अर्जी लगाना बहुत ही सरल है.
सबसे पहले एक कोरा कागज ले ले और एक कोरा लाल पेन ले ले.
एक नारियल और 11 या ₹ 21 लें.
खाटू श्याम बाबा का ध्यान करते हुए अपने घर के मंदिर में बैठकर अपनी मन की मुराद उस कागज पर लिख लें.
आप ऐसा किसी खाटू श्याम मंदिर में भी बैठकर कर सकते हैं.
फिर उस कागज में नारियल और पैसा रखकर उसको लपेट कर कलावे से बांध दें.
फिर खाटू श्याम जाएं और वहां के पुजारी के माध्यम से अपनी अर्जी लगवाएं.
अगर आप वहां ना जा पा रहे हो तो किसी पास के खाटू श्याम मंदिर में ऐसा करें.
सच्चे मन से लगी अर्जी बाबा खाटू श्याम जरूर स्वीकार करते हैं.
वह जरूर आपके कष्ट और आपकी समस्या का हल करेंगे.