सफेद बाल देखकर सब परेशान हो जाते हैं खास कर तब जब यह उम्र से पहले सफेद होने लगे
डाई आदि तो बालों को और सफेद करते हैं ऐसे में प्राकृतिक तरीका अपनाना चाहिए
कुछ नेचुरल तरीके है जिनसे हम बाल काले कर सकते हैं तो चलिए देखते हैं क्या है वो तरीका...
1-- 100 ग्राम नारियल तेल में एक चम्मच करी पत्ता दो चम्मच त्रिफला पाउडर डालकर उबाल लें
फिर ठंडा करके छान कर एक बोतल में भर के रख ले सिर धोने से पहले रात में लगा ले फिर सुबह सिर धो लें
इस तेल को रोज लगाएं धीरे-धीरे बाल काले हो जाएंगे
2-- सौ ग्राम नारियल या सरसों का तेल दो चम्मच त्रिफला पाउडर एक चम्मच ब्राह्मी पाउडर एक चम्मच गुड़हल पाउडर डालकर गुनगुना करके छान कर एक बोतल में भरकर रख लें
सिर धोने से 2 घंटे पहले बालों में लगा लें और बालों की मालिश करें उसके बाद सिर धो लें
इसके भी नियमित प्रयोग से धीरे-धीरे बाल काले होने लगेंगे
3-- दो चम्मच मेहंदी एक चम्मच त्रिफला पाउडर एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच कॉफी पाउडर गुड़हल का पाउडर एक चम्मच मिलाकर रात में घोलकर छोड़ दें
सुबह सिर धोने से दो-तीन घंटे पहले लगा ले सूखने पर सिर धो लेंइसे हफ्ते में दो बार लगाए धीरे-धीरे बाल काले होने लगेंगे
तुरंत सफेद बाल काले नहीं होंगे जो लगाए नियमित प्रयोग करें तब ही फर्क होगा