अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो उनकी और ध्यान दे समय से सजग रहने से आपकी समस्या दूर हो सकती है
कुछ घरेलू उपाय को अपनायें कुछ दिन में ही आपके बालों की झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी
केमिकल युक्त शैंपू को छोड़कर हर्बल शैंपू यूज करें प्राकृतिक चीजों को महत्व दें
तो चलिए समझते हैं जान लेते हैं कि क्या करने से हम इस समस्या को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं
1-- सिर धोने से 2 घंटा पहले दो चम्मच नारियल तेल में आधा नींबू रस मिला कर बालों की मालिश करें फिर सिर धोयें
1-- सिर धोने से 2 घंटा पहले दो चम्मच नारियल तेल में आधा नींबू रस मिला कर बालों की मालिश करें फिर सिर धोयें
2-- आधा चम्मच मेथी पाउडर एक चम्मच मेहंदी पाउडर और आधा चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें
सिर धोने से एक घंटा पहले इसे लगा ले उसके बाद फिर सिर धोएं
3-- आप जो भी तेल लगाते हैं उसे हफ्ते में दो बार लगाकर बालों की मालिश करें फिर सिर धोएं
4-- धोने से आधा घंटा पहले दही को फैटकर बालों में लगाने से भी बाल झड़ने की समस्या दूर होती है
5-- नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाने से भी बाल झड़ने की समस्या दूर होती है इसे हफ्ते में तीन बार लगायें
5-- नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाने से भी बाल झड़ने की समस्या दूर होती है इसे हफ्ते में तीन बार लगायें
Disclaimer... यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है
adhik jaankaari k liye visit karen hindimulti.com pr