अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो उनकी और ध्यान दे समय से सजग रहने से आपकी समस्या दूर हो सकती है

कुछ घरेलू उपाय को अपनायें कुछ दिन में ही आपके बालों की झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी

तो चलिए समझते हैं जान लेते हैं कि क्या करने से हम इस समस्या को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं

1-- सिर धोने से 2 घंटा पहले दो चम्मच नारियल तेल में आधा नींबू रस मिला कर बालों की मालिश करें फिर सिर धोयें

सिर धोने से एक घंटा पहले इसे लगा ले उसके बाद फिर सिर धोएं

4-- धोने से आधा घंटा पहले दही को फैटकर बालों में लगाने से भी बाल झड़ने की समस्या दूर होती है

5-- नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाने से भी बाल झड़ने की समस्या दूर होती है इसे हफ्ते में तीन बार लगायें

Disclaimer... यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है