वास्तु के अनुसार धन को रखने के लिए भी नियम बताए गए हैं ताकि धन में वृद्धि हो घर में बरकत उन्नति हो.

इसके लिए अलमारी को सही जगह पर रखें.तो सुख समृद्धि आती है मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

वास्तु के नियम के अनुसार अगर अलमारी की दिशा सही होगी तो कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

अलमारी की दिशा हमेशा दक्षिण पश्चिम दिशा होनी चाहिए ताकि धन की आवक बनी रहे.

अलमारी इस प्रकार से रखें कि उसकी पीठ दक्षिण दिशा की ओर हो और उत्तर दिशा की तरफ खुले.

उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है जो धन से संबंधित है.

अलमारी का ध्यान रखें कि वह दक्षिण दिशा की ओर ना खुले इससे धन की परेशानी बनी रहती है.

अलमारी के अंदर धन रखने वाले स्थान पर लाल कपड़ा बिछाकर धन रखें.

धन रखने के स्थान पर लक्ष्मी कुबेर की तस्वीर या फोटो लगाना शुभ होता है.

सही दिशा और सही दशा में रखी अलमारी धन सुख के मार्ग को खोलती है.

अगर आप चाहते हैं कि धन की समस्या ना हो तो अलमारी को गलत स्थान से हटाकर सही स्थान पर रखें.