कभी-कभी अचानक से नाखून अपने आप टूटने लगते हैं
अगर ऐसा आपके साथ हो रहा है तो सतर्क हो जाए इसे नजर अंदाज ना करें
बीमारी के लक्षण भी हो सकते हैं इससे बचा जा सकता है
तो चलिए समझते हैं कि नाखून क्यों टूटने लगते हैं....
1-- अगर जल्दी नाखून टूटने जाते हैं तो यह संक्रमण भी हो सकता है
2-- ज्यादा साबुन सर्फ के इस्तेमाल से भी नाखून टूटने लगते हैं
3-- गलत खानपान प्रोटीन आयरन कैल्शियम की कमी से भी नाखून टूटते हैं
4-- पीले नाखून का कारण फंगल इन्फेक्शन भी हो सकता है
5-- रुखे टूटे नाखून थायराइड होने पर भी होने लगते हैं
6-- अगर नाखून बेरंग हो गए हैं तो हार्ट किडनी की बीमारी कुपोषण भी कारण हो सकता है
नाखूनों का टूटना पोषक तत्वों की कमी या कोई भी स्वास्थ्य समस्या हो सकती है
अगर ऐसा हो रहा है तो किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाकर सलाह लें
CHECK OUT
OUR OTHER
ARTICLES ON
www.hindimulti.com
Disclaimer- यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है कृपया डॉक्टर से सलाह अवश्य लें