अधिक मास की अमावस्या पर पितरों को प्रसन्न करने के लिए उनकी नाराजगी दूर करने के लिए कुछ उपाय आजमाएं
ऐसा करने से पितर प्रसन्न होकर सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते है
इस बार अधिक मास की अमावस्या 16 अगस्त को है इस अमावस्या का विशेष महत्व है
इस दिन कुछ अचूक उपाय से अपने नाराज पितरों को
मनायें
1- अधिक मास की अमावस्या वाले दिन सुबह स्नान करके पितरों के निमित्त जल में गंगाजल डालकर सूर्य को जल अर्पित करें इससे पितृ प्रसन्न होते हैं
2- अधिक मास की अमावस्या को भगवान शिव को जल में काली तिल और गंगाजल मिलकर जल अर्पित करें इससे भी नाराज पितृ खुश होते हैं
3- इस दिन पितरों के नाम से यथा संभव दान करें गरीबों को भोजन कराएं
4- गाय को हरा चारा खिलाएं गौशाला में गाय की सेवा करें इससे भी पितृ प्रसन्न होते हैं
5- अधिक मास की अमावस्या वाले दिन पीपल और घर के दरवाजे पर सरसों के तेल का दिया जलाएं इससे भी नाराज पितृ खुश होते हैं
इन उपायों को अपनाकर अपने पितरों की नाराजगी दूर करें उन्हें खुश करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें