एसिडिटी की शिकायत हर व्यक्ति को कभी ना कभी हो जाती है लेकिन क्यों होती है

चलिए जानते हैं कि आखिर एसिडिटी होती क्यों है क्या है इसके कारण

3-- चाय और कॉफी का ज्यादा सेवन करना भी एसिडिटी का कारण हो सकता है यह नुकसान करते हैं

2-- ज्यादा मिर्च मसाले खाने से भी एसिडिटी की समस्या उत्पन्न हो जाती है

5-- खाना ठीक से न पचने से कब्ज की समस्या होने से भी एसिडिटी हो सकती है

6-- कभी-कभी दवाओं के इस्तेमाल से भी एसिडिटी की समस्या हो जाती है

7-- बादी करने वाली चीज खाने से भी एसिडिटी की समस्या हो जाती है जैसे कि उर्द की दाल अरबी आदि

Disclaimer.. यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है