अंदर आर्म्स के कालेपन के कारण महिलायें मन पसंद कपड़े नहीं पहन पाती हैं
यह देखने मे बहुत बुरा लगता है ऊपर से मन भी खराब हो जाता है
तो इस परेशानी को आप कुछ घरेलू उपाय से दूर कर सकती हैं
इन उपायों को आजमा कर आप भी अपने मनपसंद कपड़े पहन सकती हैं
तो चलिए समझते हैं कि क्या करना है कि इस परेशानी को दूर कर सकें
1-- अंडर आर्म्स की काली जगह पर एलोवेरा जैल को 15 मिनट के लिए लगा लें
फिर हल्के हाथों से रगड़ कर सादा पानी से धो लें इस समस्या से धीरे-धीरे छुटकारा मिलेगा
2-- एक चम्मच बेसन लेकर आधा नींबू निचोड़कर पेस्ट बनाकर काली जगह पर लगाएं
जब यह सुख जाए तो सादा पानी से धो ले इससे यह समस्या धीरे-धीरे कम होने लगेगी
3-- अंडर आर्म्स की काली जगह पर दो-तीन मिनट के लिए हल्के हाथ से नींबू का रस लगाकर मालिश करें या रगड़े
जब यह सुख जाए तो 15 मिनट बाद धो लें कुछ ही दिन में कालापन दूर होने लगेगा
इनमें से कोई भी घरेलू उपाय आजमा कर देखें और कुछ दिन तक प्रयोग करें
(यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी के आधार पर लिखा गया है)