आंवला खाने के शरीर को एक नहीं ढेरों फायदे होते है ये एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है

तो चलिए जानते हैं कि हमें आंवला खाने के क्या-क्या फायदे हैं...

1--आंवला खाना और बालों मे लगाना दोनों तरह से फायदेमंद है इसे मेहंदी में मिक्स करके लगायें

3-- कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज के मरीजों के लिए भी आंवला खाना फायदेमंद माना जाता है

5-- आंवला पेट की परेशानी भी दूर करता है कब्ज और पाचन की समस्या दूर होती है

7-- आंवला इन्फेक्शन भी दूर करता है क्योंकि आंवला एंटीबैक्टीरियल भी होता है

आंवला को आप चटनी मुरब्बा जूस कैंडी आदि के रूप में प्रतिदिन खा सकते हैं

Disclaimer--यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है