काले घेरे यानी की डार्क सर्कल अगर आंखों के नीचे हो जाएं तो चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है.
यह महिला पुरुष दोनों को हो सकती है दोनों को ही परेशान करती है.
इसके कई कारण हो सकते हैं.
हारमोंस का बैलेंस सही ना होना थकान नींद का पूरा ना होना जेनेटिक कारण कुछ भी हो सकता है.
यह चेहरे को एकदम खराब कर देते हैं लेकिन इन्हें घरेलू उपायों से सही किया जा सकता है.
1-- कच्चे दूध के फैन को आंखों के नीचे नियमित लगाने से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल कुछ दिन में सही होने लगते हैं
2-- खीरे का रस निकालकर आंखों के नीचे लगाने से भी यह कम होने लगते हैं.
3--आलू का रस भी डॉर्क सर्कल को दूर करता है इसे भी सुबह-शाम लगाएं तो यह निशान सही हो सकते हैं.
4-- गुलाब जल को रूई में भिगोकर सुबह शाम डार्क सर्कल पर रखें.इससे भी इस समस्या को दूर किया जा सकता है.
5-- काले घेरे को दूर करने के लिए आप बादाम के तेल की मालिश कर सकते हैं इससे भी यह दूर होते हैं.
नींद पूरी ले समय से सोयें समय से उठे तो भी यह समस्या कम होने लगेगी.