ज्योतिषाचार्य के अनुसार यदि हनुमान बाहुक का पाठ प्रतिदिन विधि-विधान, नियम के साथ किया जाए तो व्यक्ति की हर इच्छा पूरी होती है.
हनुमान बाहुक का पाठ हर शारीरिक पीड़ा को दूर करता है.
सफलता मिलती है बिगड़े काम बनते हैं.हनुमान जी हर समस्या का समाधान करते हैं.
हनुमान बाहुक का पाठ हर मुश्किल से निकलने की शक्ति देता है.
जहां पर हनुमान बाहुक का पाठ होता है.वहां पर कोई भी, नेगेटिव एनर्जी नहीं आ सकती है.
भय चिंता शोक-दोष सब से मुक्ति मिलती है.
हनुमान बाहुक कवि तुलसीदास जी द्वारा लिखा 44 श्लोकों का स्त्रोत है.
उन्होंने अपने शारीरिक दर्द कष्ट तकलीफ से छुटकारा पाने के लिए इस स्त्रोत की रचना की.
इससे उन्हें शारीरिक पीड़ा से मुक्ति मिली थी.
हनुमान बाहुक का पाठ शारीरिक रोग दुख पीड़ा बीमारी सब ठीक करता है.
अगर इसे नियम के साथ किया जाए तो, हर कष्ट दूर किया जा सकता है.
हनुमान बाहुक के पाठ से व्यक्ति को सुख समृद्धि धन संतान नौकरी पारिवारिक सुख प्राप्त होता है.