हनुमान जी का लॉकेट बहुत शुभ और शक्तिशाली माना जाता है.
इसलिए हनुमान जी का लॉकेट बच्चों को अवश्य पहनाना चाहिए.
हनुमान जी का लॉकेट बच्चों को पहनाने से,उन्हें डर नहीं लगेगा और भय दूर होगा.
हनुमान जी का लॉकेट पहनने से असीम बल का विकास होता है.
हनुमान जी का लॉकेट पहनने से हर बुरी शक्ति,भूत प्रेत सब दूर रहते हैं.
हनुमान जी का लॉकेट किसी का किया कराया,व्याधा आदि को दूर करता है.
बच्चों को इसे पहनाने से हर बुरी नजर दूर रहती है और हर बला दूर हो जाती है.
यह अभिमंत्रित किया हुआ होना चाहिए या फिर इसे गंगाजल में धोकर धूपबत्ती दिखाकर हनुमान जी का स्मरण करके बच्चे को पहनाना चाहिए.
हनुमान जी का लॉकेट सफेद लाल धागे में या फिर चांदी की जंजीर में डाल कर धारण करना चाहिए.
यह जीवन में आने वाली परेशानियों और बाधाओं को भी दूर करता है.
शनि का असर अशुभ प्रभाव दे रहा है तो,हनुमान जी का लॉकेट धारण करने से अशुभ प्रभाव दूर होता है.
हनुमान जी का लॉकेट आपका स्वास्थ्य अच्छा करता है, आपकी रक्षा करता है.