सर्दी जुखाम में या ठंडा गर्म होने पर टॉन्सिल की समस्या हो जाती है.
इस कारण से गले में दर्द और खाने में परेशानी होने लगती है.
गले में सूजन भी आ जाती है कुछ भी खाने से दर्द होता है.
इन्हें घरेलू नुस्खों से भी दूर किया जा सकता है.
गले की सूजन और टॉन्सिल की समस्या दूर करने के लिए दादी नानी के पुराने नुस्खे बड़े काम आते हैं.
आधी चम्मच पान में लगाने वाला चूना ले. एक चुटकी हल्दी डालकर थोड़ा पानी मिलाकर गुन गुना करके गले में लेप करने से सूजन कम होती है.
गुनगुने पानी मे सेंधा नमक मिलाकर गरारा करने से टॉन्सिल में आराम मिलता है.
गुनगुने दूध में एक चुटकी हल्दी डालकर पीने से भी यह समस्या ठीक होती है और टॉन्सिल की समस्या में आराम मिलता है.
गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद डालकर पीने से दर्द सूजन खराश में आराम मिलता है.
रात में सोने से पहले गले में विक्स लगा कर हल्का सूती कपड़ा लपेट कर सोए इससे भी आराम मिलता है.
अदरक काली मिर्च और शहद मिलाकर सोने से पहले लें इससे भी खराश दर्द सूजन में आराम मिलता है.
तुलसी के पत्तों का रस शहद मे मिलाकर लेने से भी इस समस्या में आराम मिलता है.