बहुत सारे लोग समझते हैं की सौंफ अचार में या फिर किचन में कई डिश में डालने के लिए ही उपयोग होती है

तो चलिए समझते हैं और जानते हैं कि कैसे सौंफ का प्रयोग कर सकते हैं

1-- सौंफ रोज खाने से पाचन क्रिया मजबूत होती है क्योंकि खाने को अच्छे से पचाती है सौंफ

3-- सौंफ में मिश्री मिलाकर खाने से खाने को हजम करती है आंखों की रोशनी बढ़ाती है आंखों के फायदेमंद है

5--सौंफ खाने से वजन कंट्रोल होता है इसे पानी में उबालकर ले सकते हैं

एक छोटी चम्मच सौंफ ले एक गिलास पानी में डालकर आधा होने तक उबाले ठंडा करें छानकर प्रतिदिन हल्का गुनगुना पिए

Disclaimer.. यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है कृपया जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लें 📷

Disclaimer.. यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है कृपया जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लें