कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष मे पड़ने वाली एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी कहा जाता है

मान्यताओं के अनुसार इस दिन सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु 4 महीने की योग निद्रता से जागते हैं

भगवान विष्णु की योग निद्रा से जागने के बाद चातुर्मास समाप्त हो जाता है

तो चलिए जानते हैं और समझते हैं कि इस बार देवउठनी एकादशी किस तिथि को मनाई जाएगी

पंचांगों के अनुसार इस बार देवउठनी एकादशी कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 1 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी

और दूसरे दिन 2 नवंबर की सुबह 7:31 तक रहेगी ऐसे में 1 नवम्वर को ही देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी

इस दिन घर साफ करें सुबह स्नान करके पीले वस्त्र धारण करें भगवान विष्णु का अभिषेक करें पूरा परिवार विधि विधान से पूजा करें

आँगन में रंगोली सजाये गेट पर आम अशोक के पत्तों का बंदनवार लगाये

भगवान विष्णु का आशीर्वाद ले इस से घर में सुख शांति आती है और आर्थिक समस्या दूर होती है