सनातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त में उठने की परंपरा सदियों पुरानी हैं
बुजुर्गों के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में उठना स्वास्थ्य आदि के लिए फायदेमंद है
इसी प्रकार से ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के पश्चात पूजा और मंत्र जाप करने से हर काम बनते हैं
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजे होता है इस समय उठने का बहुत महत्व है
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर हथेलियां के प्रतिदिन दर्शन करें और इस मंत्र का जाप करें
कराग्रे वसते लक्ष्मी: कर मध्ये सरस्वती
करमूले तू गोविंदा: प्रभाते कर दर्शनम्
इस मंत्र के प्रतिदिन जाप करने से भाग्य साथ देने लगता है
इस मंत्र को जपने से मां लक्ष्मी भगवान विष्णु मां सरस्वती की सदैव कृपा बनी रहती है
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के पश्चात घर के मंदिर में पूजा करें
ब्रह्म मुहूर्त की पूजा बेहद फलदाई होती है ऐसा प्रतिदिन करने से सभी देवी देवता कृपा बरसाते हैं
काम में सफलता मिलती है जीवन सुखमय होता है और स्वास्थ्य अच्छा होता है
Disclaimer- यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित है
Disclaimer- यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित है
CHECK OUT OUR OTHER ARTICLES ON www.hindimulti.com
CHECK OUT OUR OTHER ARTICLES ON www.hindimulti.com