नारियल तेल त्वचा को बहुत तरह से फायदा पहुंचाता है
नारियल तेल शरीर की कई परेशानी को दूर करने में सहायक है
नारियल तेल प्राकृतिक गुणो से भरपूर एंटीबैक्टीरियल होता है
तो चलिए जान लेते हैं कि नारियल तेल के कितने सारे फायदे हैं...
1-- चेहरे पर क्रीम की बजाय नारियल तेल लगाकर मसाज करें यह चेहरे को नमी देता है
2-- यह मॉइश्चराइजर का काम करता है
3-- रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाने से चेहरे का रूखापन खुश्की दूर होती है
4-- अगर पूरे शरीर पर रूखापन महसूस करते हैं तो नारियल तेल लगाकर मालिश करें
5-- आप खुद हैरान हो जाएंगे जब पूरे शरीर का रूखापन खुश्की दूर हो जाएगी
6-- नारियल तेल चेहरे की झुर्रियां भी दूर करने में कारगर
है
लगाकर देखें
7-- जलने और चोट के पड़ने वाले सफेद निशान पर लगाने से सफेद निशान सही हो जाते हैं स्किन पहले जैसी हो जाती है
8-- हफ्ते में दो बार बालों में लगाने से बाल मुलायम सिल्की और मजबूत होते हैं
9-- नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाने से डेंड्रफ की समस्या दूर होती है
10-- कटे फटे स्थान पर कपूर मिलाकर लगाने से राहत मिलती है
( यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित है)
CHECK OUT
OUR OTHER
ARTICLES ON t
www.hindimulti.com
CHECK OUT
OUR OTHER
ARTICLES ON t
www.hindimulti.com