गुड़ हर घर में मिलेगा यह हर घर में खाया जाता है
पूजा पाठ से लेकर खाने में दान आदि में कई जगह गुड़ का प्रयोग किया जाता है
इसकी मिठास सभी को पसंद होती है
इसके द्वारा किए हुए उपाय भी आपकी जिंदगी में मिठास ला सकते हैं
धन और सफलता के लिए गुड़ के कुछ अचूक उपाय आजमाकर देखें
1-- सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए रोज गुड का सेवन करें
2--हर रविवार को गुड़ और गेहूं का दान करें इससे सफलता प्राप्त होती है
3-- वास्तु के अनुसार रसोई घर में गुड हमेशा रखना चाहिए इससे भाग्य प्रबल होता है
4-- हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में गुड़ चने का भोग लगाएं और दान करें
मंगल ग्रह अगर कमजोर है तो मजबूत होकर अच्छा फल देता है
5-- किसी मनोकामना की पूर्ति हेतु गुड़ की डली 1 का सिक्का लाल कपड़े में बांधकर किसी नदी में प्रवाहित करें
6-- हर बृहस्पतिवार को गाय को गुड़ खिलाना भी शुभ होता है गुरु ग्रह मजबूत होते हैं
7-- बंदरों को मंगलवार और शनिवार को गुड़ के साथ फीके भुने चने लेकर खिलाएं